views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे प्रतापगढ़ से निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर मधुवन होटल के पास गुरुवार शाम को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि धोलापानी थाना निवासी युवक लक्ष्मण पुत्र हीरालाल मीणा अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छोटीसादड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना की सूचना पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली।