views
पुलिस ने घटनास्थल किया मौका मुआयना, ट्रक को थाने में खड़ी करवाया

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे-56 पर बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक आयशर ट्रक ने शादी समारोह से लौट रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। तीन घायलों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन की सहायता से जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां सीएससी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग की अगुवाई में चिकित्सकीय टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया। पुलिस उपनिरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे 56 पर कृष्णा होटल के समीप हुआ। तेज गति से आ रहे एक आयशर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चारों लोग दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय और पार्षद नागेश रेगर मौके पर पहुंचे और घायलों के उपचार में सक्रिय सहयोग किया। गंभीर घायलों को तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की सहायता से उदयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आयशर ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है, हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
हादसे में घायल लोगों की पहचान छोटीसादड़ी के रेगर मोहल्ला निवासी कमलेश पुत्र भोपराज रेगर, उनकी पत्नी अंगूरबाला, पुत्र मोहित और पुत्री प्रीति के रूप में हुई है। प्रीति और मोहित की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में रेगर समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।