1407
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गोकुल सरस डेयरी जैतपुरा द्वारा दीपावली महोत्सव को लेकर अपने सभी दूध ग्राहकों को मिठाई पैकेट वितरण किया। सरस डेयरी सचिव रमेश गुर्जर द्वारा बताया गया कि दीपावली महोत्सव को लेकर मिठाई के शोबॉक्स दूध संकलन ग्राहकों को वितरण किए गए। दूध संकलन में लगभग 90 से 100 ग्राहकों को वितरण के मौके पर कालूदास वैष्णव , सोहन लाल भावसार ,जमनेश वैष्णव, नीरज मेनारिया, धनराज गुर्जर ,अंबादास वैष्णव ,पुष्कर वैष्णव उपस्थित रहे।