1365
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गौ माता की सेवा करने से मानव के सारे संकट दूर हो जाते हैं । गौ माता में 33 कोटि देवता निवास करते हैं । गौ सेवा ही प्रभु सेवा है । श्री कृष्ण ने गौ सेवा करके ही उच्च मुकाम हासिल किया और भगवान कहलाए उक्त बात शोभगमल छाजेड़ ने गोपाष्टमी के अवसर पर उपस्थित गो भक्तों को कहीं तथा बताया कि श्री महावीर गोपाल गौशाला में निवास करने वाली गौ माता को प्रतिदिन पंजाब का प्रोटीन युक्त शैलेज , अफगानिस्तान का नमक , कुट्टी , घास आदि खिलाया जारहा है । यही नही इसके साथ गन्ना कुट्टी ,हरी घास , सरस डेयरी पशु आहार खल, कपास्या भी खिलाया जारहा है । गौ माता की सेवा में दो दर्जन से अधिक ग्वाले लगे हुए हैं । गोपाष्टमी के मौके पर उपस्थित हुए ग्रामीण शंकर लाल ने बताया कि गौशाला में गौ माता की सेवा सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिली। वहीं आसपास से लेकर दूर दराज तक के गो भक्त गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा के अवसर प्राप्त करते हुए कड़बी , गन्ना , हरि घास , रचका पहुचा रहे है । गोपाष्टमी के अवसर पर ग्रामीण गो भक्तों ने गौ माता की सेवा कर धर्म लाभ लिया। इस मौके पर कई गोभक्तो के साथ ग्रामीण उपस्थित थे ।