1806
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। मंगलवार को श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर मित्र मण्डल सेवा समिति महेश नगर की वार्षिक बैठक का आयोजन महेश नगर स्थित मंदिर परिसर पर किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मंदिर मंडल अध्यक्ष पद पर पुष्कर सोनी को मनोनीत किया गया वही सोनी ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष पद पर गोपाल नाथ, रामलाल चारण , दीपक तोषनीवाल, अरुण शर्मा सचिव रमेश भराडिया,सह सचिव संतोष पाटिल,कोषाध्यक्ष श्रीनिवास भराडिया, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी प्रवक्ता लालसिंह मंत्री नरेंन्द्र जोशी, पुरुषोत्तम सोनी,मुकेश माली,अशोक जायसवाल, मुकेश बम्ब,रामनारायण सुथार, मुकेश कुमावत, पारसमल लोहार, अनुराग अग्रवाल,प्रीतम सिंह ,अर्जुन माली,पवन अजमेरा, मन्नालाल मेनारिया, दिनेश धोबी, नंदकिशोर सोनी,संरक्षक राधेश्याम सोनी , कमलेश जोशी , कैलाशचंद्र आचार्य ,शिवप्रकाश पलोड़,कैलाश चंद्र शर्मा,विनोद माहेश्वरी,हिम्मत सिंह पंवार, सुरेश अग्रवाल, कमलकांत दत्ता,चांदमल सुथार, रत्नेश छाजेड़,सुनील जंवर, कैलाश शारदा,भोपाल सिंह मेहता,किशनलाल माली और नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अनिल तोषनीवाल उपाध्यक्ष विनायक आचार्य कोषाध्यक्ष सतीश लड्डा को बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष सोनी ने मंदिर के वर्ष भर के सभी प्रमुख कार्यक्रम धूमधाम से मनाने, मंदिर के सर्वांगीण विकास व सभी को साथ लेकर चलने की बात कहीं। आभार निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनिवास भराड़िया ने व्यक्त किया।