1638
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शिक्षक धर्म राज ने बताया कि कपासन ब्लॉक के रा प्रा वि दौल जी का खेड़ा में बाल दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बालकों को पुरस्कार वितरण कर विघालय के समस्त बालकों को भामाशाह द्वारा जूते भेट किए गए। जूते और स्टेशनरी पा कर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति सत्य प्रकाश जोशी ने बालकों को जीवन में खेल एवं शिक्षा के बारे में जागरूक किया।एवं जीवन के स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और खेल के महत्व से अवगत करवाया।संस्था प्रधान भेरू लाल तेली ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एस एम सी के अध्यक्ष और सभी सदस्य मौजूद रहे।