1869
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। श्री झूलेलाल मंदिर मंडल के मुख्य सेवादारी पूरन दातवानी ने बताया कि मंगलवार को श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के मंडलाध्यक्ष साईं भगत प्रकाश का मंगल आगमन हो रहा है .उन्होंने बताया साईं जी का सुबह 7 बजे ढोल नागाड़ो के साथ नगर में मंगल प्रवेश होगा स्वागत उपरांत उनके मुखारविंद से मंदिर पर सत्संग का आयोजन किया जाएगा एवं तत्पश्चात साईंजी द्वारा भव्य आरती का कार्यक्रम किया जाएगा.सिंधी पंचायत और मंदिर मंडल की और से रवि कृपलानी, राजेश बहरानी, मनीष ओटवानी ने अधिक से अधिक संख्या में धर्मावलंबियों से लाभ लेने का अनुरोध किया है।