1491
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से रविवार को निकलेगा। बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य व कार्यकर्ता शौर्य संचलन में शामिल रहेंगे। शौर्य संचलन नगर के दशहरा मैदान स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगा, जो शिव कॉलोनी, श्री घास बावजी, कोतवाली थाना, मोती बाजार, सदर बाजार, चित्तौड़ी गेट, विजय चौक, हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से, विवेकानंद सर्किल, राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर से पंजाब नेशनल बैंक के सामने होते हुए जैन स्ट्रीट, महाराणा प्रताप सर्कल, शेखावत सर्कल, परशुराम सर्किल, इंदिरा कॉलोनी, नीमच रोड़ से कासोद गेट होते हुए पुनः श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न होगा। श्री ढ़ाबेश्वर महादेव परिसर में दोपहर 2 बजे सम्पत होगा। इसके पश्चात संचलन निकलेगा।