2289
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। नवानिया धाम के संत श्री भेरू जी महाराज के द्वारिका धाम की पैदल यात्रा पूर्ण कर बांसी धूनी माता के दर्शन करते जाते समय सेठवाना में प्रवेश पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया । संत को अल्पाहार करवाकर बांसी तक ग्रामीणों ने पहुचाया। वही उनकी पैदल यात्रा का भी लाभ लिया । बताया जाता है की संत भेरू महाराज वृद्ध होकर हर साल गुजरात के द्वारिका धाम तक पैदल यात्रा पूर्ण कर वापसी मे बांसी धूनी माता के धोक लग पुरी यात्रा को सफल बनाते है । संत भेरू जी महाराज के साथ सेकड़ो भक्त यात्रा में भाग लेते है । सेठवाना गाँव से स्वागत करने वालो मे बिलिया बावजी मंदिर मुख्य पुजारी प्रकाश गायरी, खोड़िया बावजी के मंदिर पुजारी भेरू लाल गायरी, धर्मराज जी मंदिर के मुख्य पुजारी गंगा राम गायरी,वरदा गायरी, देलवास सरपंच प्रतिनिधि गोपाल धाकड़, लालू राम गुर्जर, शीनू गायरी , कालू गायरी, उदय लाल लोहार , चंदू गायरी , शंकर लाल गायरी, रामलाल गुर्जर , कवर लाल गुर्जर सहित सेकड़ो भक्त थे ।