1680
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनीलकुमार गुर्जरगौड़ की 13वीं विदेश यात्रा बाकू, अज़रबैजान जाने पर उनका सम्मान किया। प्रवक्ता ने बताया कि एंडॉमेडिया की सेल्स मैनेजर के रूप में कार्य करते हुए लोन, इंश्योरेंस एवं म्युचुअल फंड करके 13वीं विदेश यात्रा कर चुके हैं। इनमें विदेश यात्रा फ्रांस, पेरिस, दुबई, हॉन्ग कोंग ,सिंगापुर इत्यादि रह चुकी है। सुनीलकुमार गुर्जरगौड़ को एंड्रोमेडा के सीईओ राहुलकपूर, डायरेक्टर अनित विजयवर्गीय, पंकज शर्मा, जितेंद्र हॉट चांदनी, राहुल भगत, प्रियंका टंडन, आदि ने आयोजित कार्यक्रम में सुनीलकुमार गुर्जरगौड़ का सम्मान किया। सुनीलकुमार गुर्जर गौड़ ने बताया कि एंडॉमेडिया विदेश यात्रा साल में दो बार होती है।