1050
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ जिले की बैठक रविवार को स्थानीय ऋतुराज वाटिका में सम्पन्न हुई।
जिला मीडिया प्रमुख उमेश अजमेरा ने बताया कि बैठक में चित्तौड़ प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांत कार्यालय प्रमुख राजकुमार कुमावत के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक हितेश चतुर्वेदी ने की।
जिला सहसंयोजक विकास सोनी ने बैठक में प्रांत संयोजक ने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य प्रणाली के बारे में बताया वहीं वर्तमान में हो रही देश विरोधी गतिविधियों के चलते संगठन को आंतरिक सुरक्षा हेतु कार्य करते रहने पर बल दिया तथा संगठन का तहसील स्तर पर विस्तार करने के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये। प्रांत संयोजक द्वारा जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा करते हुए सहसंयोजक पद पर विजय माली, जिला सूचना संग्रह आयाम प्रमुख गोपाल शर्मा गांधीनगर, जिला स्वावलंबन प्रमुख लखन भांड को मनोनीत किया। सभी ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में दयाशंकर शर्मा, रवि सेन, केशव कालानी, बालमुकुंद सोमानी, दर्शन चतुर्वेदी, आशुतोष टेलर, दीपक राजोरा, अनिल मौड़, नाहर सिंह, प्रवीण लड्ढा, मनी वैष्णव, गौरव छीपा, विशाल सोनी, गोपाल न्याति, विपुल तनेजा, अनमोल राठी उपस्थित रहे।
जिला सहसंयोजक विकास सोनी ने बैठक में प्रांत संयोजक ने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य प्रणाली के बारे में बताया वहीं वर्तमान में हो रही देश विरोधी गतिविधियों के चलते संगठन को आंतरिक सुरक्षा हेतु कार्य करते रहने पर बल दिया तथा संगठन का तहसील स्तर पर विस्तार करने के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये। प्रांत संयोजक द्वारा जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा करते हुए सहसंयोजक पद पर विजय माली, जिला सूचना संग्रह आयाम प्रमुख गोपाल शर्मा गांधीनगर, जिला स्वावलंबन प्रमुख लखन भांड को मनोनीत किया। सभी ने नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में दयाशंकर शर्मा, रवि सेन, केशव कालानी, बालमुकुंद सोमानी, दर्शन चतुर्वेदी, आशुतोष टेलर, दीपक राजोरा, अनिल मौड़, नाहर सिंह, प्रवीण लड्ढा, मनी वैष्णव, गौरव छीपा, विशाल सोनी, गोपाल न्याति, विपुल तनेजा, अनमोल राठी उपस्थित रहे।