2205
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। सर्वोदय ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं खाद्य सुरक्षा उचित मुल्य की दुकान बानसेन में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। सभी सम्मानित अतिथियों के लिए अल्पाहार एवं चाय के साथ हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। अध्यक्ष नारायण लाल लढ्ढा बानसेन एवं संचालक मंडल के सभी सदस्यों के साथ एवं मुख्य अतिथि राकेश लढ्ढा एवं सरपंच कन्हैया लाल वैष्णव, भेरुलाल लाल जाट, पुर्व अध्यक्ष एवं शम्भू लाल जाट, हिम्मत सिंह नाहर, एवं उमेश आगाल, प्रदीप लढ्ढा एवं सम्मानित मान्यवर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन मां सरस्वती कों दिप प्रचलन के साथ मनाया गया।