2478
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कन्या महाविद्यालय में डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में कन्या महाविद्यालय में डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में आयुक्तालय के आदेशानुसार खेल एवं सांस्कृतिक सप्ताहआयुक्तालय के आदेशानुसार खेल एवं सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आईक्यूएसी, सांस्कृतिक एवं खेल समिति के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि एकल गायन में प्रथम स्थान संगीता चौहान, द्वितीय स्थान रितिका मामनानी व भावना सरगरा तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सुरभि कंवर चौहान, नीलम धाकड़ व अल्का गर्ग ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका शंकर मीना, वंदना शर्मा व शेरबानो ने निभाई। खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने बताया कि चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः नेहा बैरागी, सुमन तेली व अनिता कुमावत रही। कैरम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः हर्षिता सोनी, सुरभि कंवर चौहान, उमूल खैर रही। इस अवसर पर आईक्यूसी समन्वयक डॉ. सी एल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ अंजु चौहान, श्यामसुन्दर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ. प्रीतेश राणा, प्रभुलाल, आकाश जोशी, जगदीश, यशोदा, गोपाल आदि उपस्थित रहे ।