1113
views
views

सीधा सवाल। कपासन। समीपवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तस्वारिया में वार्षिक उत्सव एवं खेल दिवस पर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल भट्ट के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान सी पी सिरोयाने बताया कि वार्षिक उत्सव में पूर्व प्रतिभावान बालको, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों तथा भामाशाहों को शिक्षाविद शंभू लाल भट्ट तथा भूमि विकास बैंक पूर्व डायरेक्टर देवी लाल भट्ट ने प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी,जिन्हें मंच ने बहुत सराहना की।सभी अतिथियों का उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी से भव्य स्वागत किया।जिला कलेक्टर आलोक रंजन के द्वारा तस्वारिया के संस्था प्रधान सिरोया को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित करने पर बधाई देते हुए इस समारोह में भी पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने भी ग्रामवासियों के समक्ष पुनः सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने वार्षिक उत्सव की महता पर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि अधिक से अधिक भामाशाह विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करे। इंस्पायर अवार्ड में शिवानी सुथार को उपरना व प्रतीक चिन्ह से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरण जायसवाल, भगवान लाल जाट वार्डपंच राजकुमार गाडरी नारायण लाल खारोल,एस एम सी के सदस्य ग्रामवासी सहित अनेक महिला तथा शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सत्य नारायण जोशी ने किया।अंत में सभी अतिथियों, ग्रामवासी एवं समस्त विद्यार्थियों को स्नेहभोज दिया गया।