2331
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान व समाज सेवी नाथूलाल अरुण कुमार नरेडी द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन छोटीसादड़ी विजन सेंटर केंद्र गीता टावर नीमच रोड पर आयोजित किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के सचिव लोकेश जायसवाल ने बताया कि 162 रोगियों की जांच हुई वह 55 रोगियों का चयन किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों को गोमाबाई नेत्रालय नीमच बस द्वारा निशुल्क ऑपरेशन के लिए भिजवाया गया। जहा उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही 16 रोगियों को दवाइयां व 11 रोगियों को चश्मे उपलब्ध करवाए गए। 23 रोगियों को रेफर किए गए। नेत्र जांच गोमाबाई नेत्रालय के छोटीसादड़ी विजन सेंटर के नेत्र परीक्षण ऑप्टोमेट्रीक्स चंदा चावला , कटु जाटव की टीम द्वारा किया गया। साथ ही डेंटल द्वारा दंत जांच शिविर में डॉ चित्रा, डॉ रमन,राधा ने 40 दंत रोगियों की जांच के साथ 10 दंत रोगियों को दवाई निशुल्क दी गई। महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा भामाशाह नाथूलाल नरेडी ,का पगड़ी ऊपराना , विमला नरेडी को साल ओढ़ा व माला पहना के स्वागत किया गया। गोमाबाईं नेत्रालय के शादाब खा, चन्दा चावला,कटु जाटव, खुशबू यादव विश्नोई डेंटल की टीम का भी साल व उपरना ओढ़ा के स्वागत किया गया। जिसमे केंद्र के सरक्षक गुणवंत लाल बंडी, राजमल मुरड़िया , पूर्व गवर्निंग कॉन्सिल अमृत लाल बंडी व जॉन डायरेक्टर कांतिलाल दक, अध्यक्ष कैलाश गिरी गोस्वामी सचिव लोकेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन , अरविंद नाहर, प्रवीण शर्मा, जसवंत कासमा,श्याम गिरी गोस्वामी, अशोक नागौरी,राजेंद्र बंडी ने शिविर में अपनी सेवा दी।