11718
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा घाटा में ससुराल से अपने गांव जाते समय मोटरसाइकिल से गिरने से सासु मां और दामाद के गिरने से दर्दनाक हादसा, हुआ जिसमें बदनपुरा थाना बेगूं निवासी अर्जुन बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई।यह हादसा अजोता व हीराजी खेडा के बीच में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से हुआ। हादसे की कनेरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई। जिसमें महिला नाराणी बाई पति सुरेश बैरागी निवासी कनेरा (पूर्व में अथवा ग्राम)को सिर व हाथ में चोट लगने से चित्तौड़गढ़ रेफ़र किया गया। जानकारी के अनुसार मृत युवक ससुराल में था और उसकी सासु माता के सहित अपने गांव बदनपुरा जा रहा था। स्थानीय चिकित्सालय में मृतक को मोर्चरी में रखा गया है, जिसका पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।