6426
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी गायरी महासभा के पूर्व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पूंजीलाल गायरी के भारतीय जनता पार्टी बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष बनने पर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में निवासरत गाडरी समाज में हर्ष व्याप्त है। समस्त गाडरी समाज की और से बधाईयो का दौरा जारी है। शुक्रवार को युवा समाज सेवी सुरेश गायरी बोहेडा व गाडरी समाज कानोड़ चौखला के पूर्व सचिव रतन लाल गायरी गुलाबपुरा ने भाजपा जिला कार्यालय बांसवाड़ा पहुंचकर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी का उपरना और माल्यार्पण से स्वागत किया। बाद में जिलाध्यक्ष गायरी ने दोनो समाजसेवको का भी माला पहनाकर स्वागत किया।