2457
views
views

यह बजट दिशाहीन एवं विजनहीन बजट है, राजस्थान में इस तरह का बजट आज दिन तक कभी नहीं आया, क्योंकि इस बजट में राजस्थान और विशेषकर चित्तौड़गढ़ जिले के हर वर्ग को खुद को ठगा महसूस करना पड़ रहा है बहुत ही घिसा- पिटा बजट नजर आया, ना तो छोटे शहरों के विकास की बात की और ना ही इस बजट में जिलों में संसाधन बढ़ाने की बात की, ना ग्राम विकास की कोई बात की गई कुल मिलाकर नंबर देने की बात आए तो जीरो नंबर इस बजट को दिया जाएगा।
महेंद्र शर्मा, संगठन महासचिव जिला कांग्रेस