2100
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहिर का जिला प्रमुख बनने के बाद प्रथम बार केली पधारने पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा साफा बंधवा एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया, जिसमें केली ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर का उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। केली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य चौराहे पर बैंड बाजे के साथ पंचायत भवन तक कार्यकताओं के साथ पुष्प वर्षा एवं मालाओं एवं केसरिया उपरना से ग्रामीणजन एवं बड़े बुर्जुगों, युवाओं के साथ पंचायत भवन में पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख अहीर ने इस स्वागत अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में विकास के साथ-साथ आमजन के हर सुख-दुख में भी साथ रहने का विश्वास दिलाया तथा पूर्व यूडीएच मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रशासक प्रतिनिधि राधेश्याम टेलर, भाजयुमो महामंत्री सोनू कुमार झंवर युवा मोर्चा, रामगोपाल झंवर, कन्हैयालाल मालोनिया, कंवर लाल डूंगरसिया, गोपाल लाल सुनेरिया, ताराचंद कछावा, दलीचंद कछावा, देवीलाल तरता, पुष्कर उपाध्याय, दिनेश चंद्र शर्मा, मुकेश सुथार, नवीन जागेटिया, रवि सेन, सुरेश सोलंकिया, महेश टेलर, पंकज सेन, रिंकू अग्रवाल, भरत दास बैरागी, सुरेश दास बैरागी, भोलीराम सोलंकिया, घनश्याम सोनी, केसरीमल सोनी, सूरज दास बैरागी, दिलीप कुमार पाटीदार, अर्जुन सेन, मांगीलाल सुथार, मोहनलाल पचौरी, गोपाल पाटीदार, गोपाल गायरी, कन्हैयालाल प्रजापत, दशरथ प्रजापत, देवीलाल गायरी, मुकनलाल गायरी, मांगीलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।