2457
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अजमेर मंडल के डेट -चन्देरिया खण्ड पर स्थित समपार फाटक संख्या 81 (मेडीखेड़ा फाटक) पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य कराने के लिए दो दिन बंद रहेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया कि 22 व 23 फरवरी तक मेड़ीखेड़ा अस्थाई रूप से बन्द रहेगा। इस अवधि में उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले आमजन रोड यातायात के लिए समपार फाटक संख्या 82 (मेडीखेड़ा फाटक छोटी) एवं 83 ( आजोलिया का खेड़ा फाटक) का उपयोग कर सकेंगे।