1722
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राज्य सरकार के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के पुर्ननिर्धारण के तहत 17 फरवरी से एक मार्च तक आयोजन किये जाने के संदर्भ में पंचायत समिति क्षेत्र भूपालसागर की ग्राम पंचायत भूपाल नगर में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया।फार्मर रजिस्ट्री शिविर भूपालनगर मुख्यालय पर आगामी दो दिवस और आयोजित किया जाएगा।फार्मर रजिस्ट्री शिविर में आंगनबाडी कार्यकता के माध्यम से लाभार्थियों का वन टू बन संपर्क करवा कर अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।फार्मर रजिस्ट्री शिविर का कृषि विभाग के सहायक निदेशक भगवान सिंह कुंपावत ने अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान प्रभु लाल खटीक सहायक कृषि अधिकारी, गोविन्द शर्मा सहायक कृषि अधिकारी,बंशी लाल तेली गिरदावर,नोसर देवी भील प्रशासक ग्राम पंचायत भूपालनगर,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर,बालू राम शर्मा कृषि पर्यवेक्षक पारी,प्रभात वैष्णव कृषि पर्यवेक्षक ताणा, पटवारी दीपेश कुमार,अल्का लाठी एवं अशोक सैनी,सीता प्रजापत ग्राम विकास अधिकारी, आशा खटीक, माधव वैष्णव एवं बाला कुमारी कनिष्ठ सहायक,पारस राम किशन सिंह एवं रेखा गोड पंचायत सहायक सहित आगनवाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।इससे पूर्व सहायक निदेशक कुंपावत ने क्षेत्र में कृषि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।