2625
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। पुलिस थाना डूंगला में गुरुवार को सीएलजी मीटिंग का आयोजन डिप्टी देशराज सिंह एवं उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक के आतिथ्य में हुआ। उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने आगामी आने वाले हिंदू मुस्लिम त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। वही डीवाईएसपी देशराज कुलदीप ने सीएलजी सदस्यों को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक आने वाली पोस्टों के बारे में सजग रहे एवं अपने बच्चों की मोबाइल सिम का पूरा ध्यान रखें एवं अपनी मोबाइल सिम का उपयोग किसी अन्य अनजान व्यक्ति को न करने देवे। क्योंकि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है इसके प्रति सजग रहे। थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने मुख्य बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण एवं बिना नंबर प्लेट के दो पहिया एवं चौपाइयां वाहनों के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि सभी सदस्य अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए वाहनों की नंबर प्लेट वाहनों के बीमा में एवं चालक के हेलमेट का पूरा ध्यान रखें। सभी सदस्यों ने अपनी मांग रखते हुए बताया कि रोड पर पूरे दिन सुख चारे से भरी ट्रैकों के आवागमन से यातायात प्रभावित होता है इसलिए इन वाहनों के निकलने का एक समय निर्धारित कर निकाल दिया जावे ताकि रोगी वाहन एवं अति आवश्यक कार्य वाले वाहनों को इंतजार नहीं करना पड़े। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कनक मल दक, पूर्व उप प्रधान किशनलाल अहीर, पूर्व उपसरपंच विजय सिंह गांग , बंसीलाल गर्ग , राजेंद्र कुमार शर्मा ,शब्बीर हुसैन ,अमरचंद जाट ,कालू लाल डांगी, पारसमल डांगी पालोद , किशन सिंह चुंडावत तलाऊ, अशोक तेली ,राम नारायण नाई आदि सदस्य उपस्थित रहे।