2415
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मन्दिर में इस वर्ष भी फागोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। मंदिर मंडल व्यवस्थापक आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं ने ढाई क्विंटल पुष्पों एवं गुलाल से भगवान के साथ होली खेली। मंदिर के आचार्यों पंडित कपिल शर्मा और सांवरिया शर्मा द्वारा श्री सांवरिया सेठ का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत भजन प्रवाहिका दीपा दाधीच (भीलवाड़ा), भजन प्रवाहक रूद्रेश्वर जोशी एवं अभिषेक बांगड ने अपने भक्तिमय भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महिला मंडल की हैमलता भट्ट, पिंकी धनगर, अवनि, प्रिया उपाध्याय, पुष्पा पूरोहित, सुनीता मौड़, सुनीता जोशी, सोनू सूखवाल और यशोदा सूखवाल ने सेवा कार्यों में विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सत्येंद्र मोड़, नरेंद्र टांक, धर्मप्रकाश गदीया, मिट्ठू लाल चौधरी, हरीश भटनागर, पंकज मोड़, बाबू धाकड़, पन्नालाल ब्रह्मभट्ट, सत्यप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव, सत्यनारायण खंडेलवाल, जगदीश समदानी, पार्षद दीपक शर्मा, विशाल गर्ग, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, शैलेंद्र झवर, भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, वैभव गर्ग, धर्मेंद्र दाधीच, बब्लेश शर्मा, सुनील साहू, सुनील शर्मा, गोविंद साहू, हितेश चौधरी, देवीलाल साहू, दिनेश साहू और हिम्मत सिंह ने सेवाएं दीं।
श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ फागोत्सव मनाया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रंगों से सराबोर हो गया।