2310
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूना में अप्रवासी मेवाड़ वासियों द्वारा श्री साँवरिया सेठ के मंदिर एवं गौशाला निर्माण के शुभ अवसर पर आयोजित भजन संध्या में चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी चेयरमैन के बद्री लाल जाट ने भाग लेकर उपस्थित लोगों से आत्मीय बातचीत की। इस कार्यक्रम में गोकुल शर्मा/भेरू बरेगामा की मधुर गायिकी ने माहौल को और भी रमणीय बना दिया।
ईस अवसर पर अप्रवासी मेवाड़ संगठन अध्यक्ष देव जाट लाखौला,कोषाध्यक्ष सीए सुशील अजमेरा,राजस्थान पीसीसी सदस्य प्रकाश जाट, दुर्गेश अहीर (मंगलवाड़),प्रभु गोपाल पूरा(बिड),मुकेश धमाना,बद्री पुनवता,छीतरमल थाना,रतन खपोली,भेरूलाल अहीर मोरवन एवं अन्य उपस्थित रहे।