3276
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद नगर प्रखण्ड की बैठक नगर के महावीर व्यायाम शाला में आयोजित की गई। जिसमे आगामी कार्यक्रमों की चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने की । जानकारी देते हुई नगर मंत्री अभिनंदन काबरा ने बताया की बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई तथा रूप रेखा बनायी गई । जिसमे राम नवमी के उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा नगर के विभिन्न खण्ड में मंदिर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे वही हनुमान जन्मोत्सव पर चंदेरिया में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा मई माह में पड़ रही सीता नवमी पर मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएँगे । बैठक में नगर और खण्ड के नवीन दायितवों की घोषणा की गई जिसमे विहिप नगर सह मंत्री पर सुमित हेड़ा , नगर सत्संग प्रमुख पर महावीर कीर , नगर विधि आयाम प्रमुख पर चंद्रेश शर्मा ,दुर्गा वाहिनी नगर सह संयोजिका पर मुस्कान गौरी व माया गोस्वामी , बाल संस्कार केंद्र प्रमुख पर आरुषि पांड्या तथा विहिप के चंदेरिया खण्ड अध्यक्ष पर बलराम मुंदड़ा, मातृ शक्ति पुराना शहर खंड में शीला भराड़िया को संयोजिका ,संगीता कलांत्री को सह संयोजिका व ज्योति तिवारी को सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया उसी प्रकार कुंभा नगर ,प्रताप नगर खण्ड में कोकिला पुंगलिया को संयोजिका, मोना लावटी को सह संयोजिका , विष्णु गर्ग को सह संयोजिका व सोनू लड्ढा को सेवा प्रमुख का दायित्व दिया गया । बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गो रक्षा सह प्रमुख मनोज सोनी, बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू , बजरंग दल नगर संयोजक पंकज जिनगर गोपाल छिपा,अशोक चौहान, अमित मीणा ,सचिन यती,सागर व्यास, आशीष वैष्णव, मयंक कुमावत,रुपेश बुनकर,प्रतीक वसिटा,प्रेमप्रकाश लड्ढा,हमीर सिंह राणावत,महावीर भड़कतिया, सना प्रजापत, दीपक गंगवाल, राजेश राव , विनोद पटवा,बबलेश शर्मा , दिलीप जोशी वही मातृ शक्ति से जिला संयोजिका शिवानी साहू , शक्ति साधना केंद्र प्रमुख पूर्वा साहू , दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका अंजलि सेन , छात्रा प्रमुख श्वेता वैद्य उपस्थित थे ।