2709
views
views

सीधा सवाल। कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ पर चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की। सैकडो जायरीने दीवाना ने की रोज़ा ईफ्तारी मे शिरकत।दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का बुलन्द दरवाजा पर कमेटी सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी, हाजी शरीफ मेवाती, अशफाक तुर्किया एवं याकूब खाँ जाश्मा ने स्वागत किया। आस्ताना ऐ आलिया में मुख्य मज़ार पर चादर व फूल पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की। सैयद अख्तर अली बुखारी ने दस्तार बंदी कर श्रीफल भंेट किया। डी.वाई.एस.पी. हरजी लाल यादव, सी.आई. रतन सिंह भी मोजूद रहे। इस अवसर पर कमेटी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।गुरूवार सांयकाल अहमद कबीर मंजिल मे आशिके दीवाना उदयपुर के परवेज रशीद कुरेशी की जानिब से रोजा ईफ्तारी का प्रोग्राम रखा गया। इस मुबारक मौके पर भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ईकराम रशीद कुरेशी, फारूक कुरेशी, भीलवाडा के नजमूल कुरेशी, कमरगनी कुरेशी एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली, आर.एन.टी. कॉलेज के निदेशक डॉ. वसीम खाँ, अन्जुमन सैक्रेट्री सैयद असलम अली उर्फ बंटी सहित सैकडो जायरीने दीवाना ने शिरकत की।