1302
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। कस्बे में स्थित पुराने पटवार भवन में पड़ी गंदगी कचरा रोड़ी लड़कियों में बुधवार को आग लगने से लकड़ियां कचरा जल उठे थे। इसकी जानकारी पर डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ,तहसीलदार गुणवंत माली ,नायब तहसीलदार मंगलवाड़ भूपेंद्र कुमार पटवारी कन्हैया लाल मोके पर पहुचे । दशा स्थिति देखी और अतिक्रमियों को पाबन्ध करने , टूटी दीवार को ग्राम पंचायत से बनवाने , बाउंड्री में कचरा नही डालने को लेकर आस पास के ग्रामीणों को पाबन्ध करने , ग्रामीणों द्वारा पुनःे ऐसी स्थिति करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए वहीं पूरा तखमीना बनाने को लेकर पटावरी को आदेशित किया । इसके साथ मंगलवाड़ स्थित गौशाला का भी आकस्मिक निरीक्षण करते हुए गोवंश की स्थिति देखी। तथा गो संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि ऐसी प्रचंड गर्मी में मानव भी सुरक्षित नहीं है । तो गोवंश तो मुक प्राणी है। उनकी सेवा करना अपना फर्ज है। ऐसी प्रचंड गर्मी में गोवंश के लिए छाया पानी की समुचित व्यवस्था रखें समय-समय पर हरा चारा खिलाएं पशु चिकित्सक की देखरेख नियमित रखें ताकि बीमार होने पर तुरंत प्रभाव से इलाज कराया जा सके। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। दिशा निर्देश की पालना अक्षत: की जावे।