views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र की बम्बोरी ग्राम पंचायत के नानाम की भागल गांव के पास सोमवार दोपहर एक निजी बस स्टेरिंग फेल होने के कारण खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए। घायलों को बम्बोरी एवं छोटीसादड़ी से पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से बम्बोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों का उपचार डॉ. कैलाश चंद्र चारण, मेल नर्स देवेंद्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ द्वारा किया गया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। 108 एंबुलेंस के पायलट शक्ति सिंह, हरिश्चंद्र एवं ईएमटी धीरज कुमावत और मानसिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, यह बस बड़ीसादड़ी से निम्बाहेड़ा के लिए चलती है। जब बस बड़ीसादड़ी से निम्बाहेड़ा की ओर जा रही थी, तभी नानाम की भागल के पास अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से बस खाई में जा गिरी।
हादसे में घायल हुए लोग:
कैलाश चंद्र भाट्ट (40 वर्ष), बड़ी सादड़ी
अभिषेक (13 वर्ष), निम्बाहेड़ा
सोहनी बाई (50 वर्ष), बम्बोरी
भगवती बाई (65 वर्ष), हड़मतिया जागीर
मांगी बाई (50 वर्ष), सागवाड़िया
गुड्डी बाई (25 वर्ष), गुड्डा खेड़ा
उदय सिंह (28 वर्ष), गुड्डा खेड़ा
इंद्र बाई (25 वर्ष), गुड्डा खेड़ा
छोगालाल (38 वर्ष),