3990
views
views

सीधा सवाल। कपासन। निकटवर्ती सांवलिया धाम मुंगाणा के महंत एवं मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतनदासजी महाराज का आज दिनांक चार जुलाई 2025 प्रातः 10.15 पर साकेतवास (निधन) हो गया है। अन्तिम दर्शन आज शुक्रवार को पूरे दिन सुलभ रहेंगे। कल शनिवार पांच जुलाई को प्रातः आठ बजे शोभा यात्रा का नगर भ्रमण प्रारम्भ होगा। दिन में 11 बजे अन्तिम संस्कार सम्पन्न होगा।मेवाड़ महामंडलेश्वर के निधन की सूचना के साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।