views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में पावटा चौक स्थित श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में श्री सांवलिया सेठ मंदिर के पुजारी ने बरसात की कामना के लिए सहस्त्रधारा अभिषेक किया। श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज के सानिध्य में हजारेश्वर महादेव मंदिर में सांवलिया सेठ के मुख्य पुजारी कमलेश वैष्णव, संजय वैष्णव, अनुज वैष्णव सहित भरत जोशी चिराग, उमेश, सागर ने अभिषेक किया। आचार्य श्रवण सामवेदी ने बताया कि श्री कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर के मुख्य पुजारी कमलेश वैष्णव ने अच्छी बरसात की कामना को लेकर किसानों के हित के लिए भगवान का अभिषेक किया। सहस्त्रधारा अभिषेक करते ही भगवान इंद्रदेव प्रसन्न हो गए। अभिषेक होते ही बरसात भी शुरू हो गई। मंदिर में 21 ब्राह्मणों द्वारा हजारेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के चलते महामृत्युंजय अनुष्ठान एवं हजारेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक प्रतिदिन अद्भुत श्रृंगार श्री महाकाल के तर्ज पर झांकी सजाई गई। पंडित विष्णु शर्मा, भवानी शंकर, जुगल किशोर, गोपाल शर्मा, कालू लाल शर्मा, प्रकाश शर्मा, निहाल पाराशर, मुकेश शर्मा, राहुल शर्मा, शिव प्रकाश, सोनू शर्मा, शिव शंकर, शुभम शर्मा, अरुण शर्मा, भूपेश शर्मा, मनीष शर्मा, मुकेश जोशी, पवन शर्मा, शंकर शर्मा आदि ब्राह्मणों ने रुद्राभिषेक किया।
