798
views
views
मोबाईल पर बात करते समय हुआ हादसा

सीधा सवाल
पाली शहर के केशव नगर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 49 वर्षीय मजदूर कमरूद्दीन पुत्र अुदल समद की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कमरूद्दीन अपने किराए के मकान की सीढ़ियों से उतरते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे सिर के बल नीचे गिर पड़े। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी।साथी उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरूद्दीन पत्थर तोड़ने का काम करते थे और मूल रूप से जयपुर के चौपासनी रोड, बापू कॉलोनी के निवासी थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
