861
views
views
गुजरात से रामदेवरा जा रही जातरुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चार घायल

सीधा सवाल
पाली जिले के हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे चार जातरुओं की कार एक ट्रोले से टकरा गई। इस हादसे में चारों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुजरात के कपरगंज (खेड़ा) से रामदेवरा दर्शन के लिए निकले दिलीपसिंह, किशन भाई, विक्रम भाई और दलपत भाई की कार शुक्रवार रात करीब 2 बजे रामासिया गांव के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार उससे जा टकराई। हादसे के बाद घायल दिलीपसिंह, किशन भाई, विक्रम भाई और दलपत भाई को तुरंत पाली शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया। पुलिस की एक टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए और हादसे के कारणों की जांच शुर की।
