756
views
views
अगले कुछ दिन सक्रिय रहेगा मानसून

सीधा सवाल
पाली जिले में शनिवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पाली में अच्छी बारिश की संभावना है। सुबह अचानक काली घटाओं ने आसमान को घेर लिया, जिसके बाद पाली शहर सहित जिले के मारवाड़ जंक्शन, राणावास, चंडावल, रोहट और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। पाली में करीब आधे घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही, जबकि सोजत और चंडावल में एक घंटे से अधिक समय तक बारिश का दौर जारी रहा।
बारिश के दौरान पाली में कई जगह बच्चों को सड़कों पर नहाते और आनंद लेते देखा गया। वहीं, बाइक सवार बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे दुकानों की ओट में रुके नजर आए। हेमावास और जवाई बांध में पानी की आवक बनी हुई है।

