672
views
views
जिले में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

सीधा सवाल
पाली में कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर जिले में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सैनिक विश्राम गृह में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में 1999 के कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सूबेदार भँवर सिंह, सेना मेडल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में शहीद की वीरांगना धाप कंवर और कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद सूबेदार भँवर सिंह की तस्वीर पर उनके पुत्र भवानी सिंह द्वारा माल्यार्पण और उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पुष्पांजलि के साथ हुआ।
कर्नल राठौड़ ने शहीद सूबेदार भँवर सिंह के शौर्य और बलिदान की गाथा का वर्णन किया। वीरांगना धाप कंवर को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों, सूबेदार मेजर सुमेर सिंह चौहान (23 राष्ट्रीय राइफल्स) और नायक नारायण सिंह जैतावत (3 राजपूत रेजिमेंट) को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सूबेदार रमेश कुमार पांडे (224 एबीओडी) ने कारगिल युद्ध का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और जलपान के साथ हुआ। समारोह में उपस्थित सभी ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।


