357
views
views

सीधा सवाल। कपासन। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा ने रतन लाल गायरी रामथली को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चौधरी की सहमति और युवा प्रदेश अध्यक्ष देवी लाल गाडरी की अनुशंसा पर की गई है।रतन लाल गायरी की यह नियुक्ति आगामी आदेश या तीन साल तक के लिए मान्य होगा। नियुक्ति के साथ ही उन्हें महासभा की रीति नीति के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिये गए है।उन्हें समाज की उन्नति में सहयोग प्रदान करने और महासभा को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए तन, मन और धन से योगदान देने को कहा गया है। महासभा के पदाधिकारियों ने रतन लाल गायरी से कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने की अपेक्षा की है।
