views

सीधा सवाल। भदेसर। जिला जाट समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी लेहरी लाल औरडी की उपस्थिति में भदेसर ब्लॉक जाट समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं की उपस्थिति में भदेसर ब्लॉक के लिए अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
भदेसर ब्लॉक जाट समाज के सचिव एडवोकेट कैलाश चौधरी भादसोडा ने जानकारी दी कि शंकर लाल सोनरड़ा को निर्विरोध भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। वहीं, युवा सचिव द्वारा बताया गया कि कैलाश जाट पीपलवास को निर्विरोध युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिनमें रतन लाल भेरूलाल शंकर लाल - सोहनखेड़ा, शंकर लाल कुथना, शंकर लाल बागुण्ड, शंकर लाल कोशिथल, धनराज नरबढ़िया, देवीलाल मोखमपूरा, रतन लाल पीपलवास, भेरूलाल लेसवा सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
