views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वार्ड नंबर 56 भोई खैड़ा से पार्षद बाल किशन भोई ने अपना जन्मोत्सव भव्य और दिव्य रूप से विभिन्न सेवा कार्यों के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल संगम महादेव मंदिर में अभिषेक एवं पौधारोपण से हुई। इसके बाद संगम गोशाला में गोमाता को चारा, नंदी को आहार एवं मछलियों को दाना डाला गया।
रा.उ.मा. विद्यालय भोई खैड़ा में छात्र-छात्राओं को फल वितरण एवं पौधारोपण किया गया। दुर्ग किले पर वानरराज और पशु-पक्षियों को आहार देने के साथ कार्यकर्ताओं संग कालिका माता, लक्ष्मी माता, चारभुजानाथ मंदिर पुठोली और चंदेरिया के विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए।
रात्रि में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह के साथ गोकथा का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में माताएं, बहनें और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर संत रामेश्वरदास शिवगिरी महाराज और पंडित रामेश्वर दास ने गोसेवा और रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने पार्षद का स्वागत-सम्मान किया।
पार्षद भोई द्वारा सादगी और सेवा भाव के साथ जन्मोत्सव मनाने की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में रतन भोई, गणेश भोई, कालू भोई, गुलाम भोई, नंदलाल भोई, सुरेश भोई, नारायण कहार, रेशमा कहार, पुरण कीर, रमेश भोई सहित हजारों मातृशक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।