210
views
views
सांवलिया जी चौराहा से हनुमान मंदिर तक

सीधा सवाल। चिकारड़ा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तरीय हर घर तिरंगा अभियान के साथ स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत, प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और गौरव के प्रति जागरूक करने तथा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल मंगलवाड द्वारा तिरंगा रैली 13 अगस्त को प्राप्त 9 बजे से सांवलिया जी चौराहा से आरंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी। जहा कार्यक्रम आयोजित होगा। गाडरी ने भाजपा पदाधिकारी सदस्यों के साथ ग्रामीणों को आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे। इसके साथ ही अपने अपने घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाएं।