252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मध्यप्रदेश से भीलवाड़ा आसीन्द तक निकाली जा रही धार्मिक जल कलश यात्रा का चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर पुठोली बाईपास पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आशाराम गाडरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
कालू गुर्जर ने बताया की धार्मिक जल कलश यात्रा के आयोजक लाखन सिंह लोहागढ़ एवं मध्य प्रदेश सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीर पटेल सहित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
प्रदेश सचिव आशाराम गाडरी ने कहा कि यह यात्रा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 अगस्त को प्रारंभ हुई। सैकड़ों की संख्या में पैदल श्रद्धालुओं की यह धार्मिक जल कलश यात्रा जन्माष्टमी के अवसर पर भीलवाड़ा जिले के आसीन्द में स्थित भगवान देवनारायण की जन्म भूमि मालासेरी डूंगरी पहुंचेगी जहाँ माँ शिप्रा, माँ नर्मदा व माता साडू की बावड़ी के पवित्र जल से भगवान श्री देवनारायण का जलाभिषेक किया जाएगा। प्रदेश सचिव गाडरी एवं उनके साथियों ने धार्मिक कलश एवं भगवान देवनारायण की प्रतिमा की पूजा की एवं आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर, युवा कांग्रेस के रामरतन गाडरी, प्रभु लाल गाडरी सेगवा, विक्रम राव, दिनेश गाडरी मूंगा का खेड़ा, किशन गाडरी सुवनिया, शंभू लाल, गुर्जर कालू गुर्जर चित्तौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।