views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। धाकड़ समाज के आराध्य देव एवं कृषि-खेती के देवता भगवान धरणीधर बलराम का जन्मोत्सव 14 अगस्त को जिलेभर से समाज बंधुओं की विशाल भागीदारी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बस्सी-पालका से सेमलपुरा मोड़, देहली गेट, पावटा चौक, गोल प्याऊ, कलेक्ट्रेट मार्ग होते हुए सेंथी स्थित धरणीधर सर्किल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में लगभग 4 से 5 हजार लोग शामिल हुए, जिनमें करीब 200 ट्रैक्टर, 400 कारें, 800 मोटरसाइकिलें और बड़ी संख्या में पैदल श्रद्धालु सम्मिलित रहे। नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया, वहीं जलपान व अल्पाहार की भी विशेष व्यवस्था रही।
सेंथी पहुंचने पर धरणीधर सर्किल पर पूजा-अर्चना के बाद पंचायती नोहरा सेंथी में विशाल जनसभा व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। दीपांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेगू विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार धाकड़ ने की। कार्यक्रम में सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार एवं समाज उत्थान पर चर्चा हुई। युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने और समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी समाजबंधुओं ने भाग लिया। समारोह में जिलेभर से धाकड़ समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।