231
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा ध्वजारोहण किया गया। न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा देश के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान एवं देश की स्वतंत्रता में उनकी भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया गया। ध्वाजारोहण के पश्चात् न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया तथा उपस्थित जन को पौधारोपण का महत्व समझाते हुए बताया कि पौधे पर्यावरण संतुलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा इसके साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण में भी पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करना चाहिए तथा उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस दौरान समस्त न्यायिक अधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार गोयल द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ मुख्यालय स्थित न्यू सीकर एकेडमी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । सचिव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते हुए बताया कि इस दिन हमारे देश को 200 सालों की अंग्रेजों की दास्तां से मुक्ति मिली थी अतः यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सचिव ने बच्चों को मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। सचिव महोदय ने इस अवसर पर विभिन्न स्थानों यथा गांधीनगर, मधुबन, न्यायालय परिसर, परिसर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में पौधारोपण भी किया।