views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सहित नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता व सम्मान बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कार्यालय में बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वीडियो दिखाया गया, जिसमें कथित रूप से फर्जी वोट जोड़ने और मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप उजागर किए गए। राहुल गांधी ने इसमें निर्वाचन आयोग पर भी मिलीभगत के संकेत दिए।
इस अवसर पर पीसीसी सचिव रणजीत लॉट, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, अनिल सोनी, करण सिंह सांखला, दिलीप नेभनानी, रमेशनाथ, गोविंद शर्मा, कमल गुर्जर, अरविंद डिलीवाल, कन्हैयालाल माली, राकेश गारु, गणेश लाल जाटोलिया, सुनील चौधरी, शंकर सेन, राजेश सोनी, नीतू कुमार भाटी, भैरूलाल जाट, संजय राव, नवरत्न जीगर, टिंकू दमानी, रामगोपाल लोहार, प्रिंस बाबेल, शंभूलाल प्रजापत, रामेश्वर बेरवा, कान सिंह भाटी, अरविंद वैष्णव, रामेश्वर अहीर, फतेह मोहम्मद छिपा, कौशल बेरवा, रामेश्वर शर्मा, दीपक सिंह राठौड़, खुशनुद खान, अनिल भारद्वाज, मुदस्सर खान, राजकुमार वैष्णव, गफ्फार मारसाहब, बाबू नाथ, गोपाल गाडरी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।