2604
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने ध्वजारोहण किया और महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों व छात्राओं को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को मतदान की शपथ दिलायी। उन्होंने महाविद्यालय में हो रहे कार्यों के लिए स्टाफ एव छात्राओं के सहयोग की भरपूर सराहना की तथा सभी संकाय सदस्यों से अपील की कि वे छात्राओं के अध्ययन अध्यापन के साथ साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए भी काम करें। रेंजर छात्राओं ने रेंजर लीडर जयश्री कुदाल के नेतृत्व में परेड की। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि इस अवसर पर छात्रा मूमल राठौर व रूकसार ने भाषण व शिनम बानो ने देशभक्ति गायन, कुमकुम भट्ट, भावना सरगरा, माही, कशिश, कृष्णा, पूजा, आयुशि ने देशभक्ति की भावना से औत प्रोत नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन रिन्की गुप्ता ने किया I इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया,रेखा मेहता, शंकर मीणा, डॉ.जसप्रीत कौर, डॉ. प्रितेश राणा, गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना जोशी, शांतिलाल, आकाश,गोपाल,जगदीश, पार्वती व छात्राएं उपस्थित रहे।
