views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली में रक्षाबंधन पर्व को यादगार बनाने के लिए अनूठी पहल की गई। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं वृक्षारोपण प्रभारी गणपत आमेरिया की प्रेरणा से ‘101 पेड़ बहनों के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में 111 बड़े पेड़ लगाए गए। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने की इस पहल में घटियावली के भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्राउड फंडिंग के माध्यम से मात्र एक दिन में 60 हजार रुपये का सहयोग जुटाया गया। इसी राशि से नीम, अशोक, मोरछीली, कदंब, टर्मिनेलिया, पीपल, बरगद और बोटल पाम सहित 111 बड़े पेड़ खरीदे गए और विद्यालय परिसर में रोपे गए।
इस अवसर पर कई भामाशाह अपनी बहन, बेटी या पत्नी के साथ विद्यालय पहुंचे और पौधारोपण किया। पौधारोपण करने वालों में सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षाविद रघुवीर सिंह शक्तावत, कन्हैयालाल कुमावत, आदित्यवीर सिंह शक्तावत, रणजीत सिंह शक्तावत, शक्ति सिंह शक्तावत, उदयलाल खटीक, आशाराम कुमावत, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, गणेशलाल दमामी, ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी सहित अनेक भामाशाह मौजूद रहे।
विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगी भामाशाहों का उपरणा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर विद्यालय के हेमलता वैष्णव, नीलम वर्मा, पुनम कुमारी, अमर निवास मीणा, प्रीतम मीणा, बसंती लाल रेगर, गिरिराज गुर्जर, लोकेश जाटव, पूजा धाकड़ और अंजलि गुप्ता भी उपस्थित रहे।