views

सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे में भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला, जब रविवार सुबह सांवरिया मित्र मंडल बस्सी के बैनर तले 731 श्रद्धालु सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पदयात्रा पर रवाना हुए। यात्रा की शुरुआत भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर से सुबह 8.15 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के बाद की गई। मंदिर परिसर से जैसे ही श्रद्धालुओं ने यात्रा प्रारंभ की, डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने समान उत्साह के साथ भाग लिया। श्रद्धालु सिर पर केसरिया झंडे और माथे पर तिलक लगाए हुए भक्ति भाव से गाते-बजाते आगे बढ़े। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। जगह-जगह शीतल पेय, फल व नाश्ते की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह पदयात्रा केवल आस्था नहीं बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। सांवरिया मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष बस्सी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार 731 की रिकॉर्ड संख्या ने भक्ति माहौल को और भी भव्य बना दिया।
यात्रा का अंतिम पड़ाव मेवाड़ के कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर होगा, जहां सभी श्रद्धालु बाबा के दरबार में माथा टेकेंगे और मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करेंगे।