672
views
views

प्रतापगढ़। जिले की अरनोद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि
प्रार्थी कारूलाल डांगी निवासी साखथली खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त को उसके घर के आंगन से अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चुरा ले गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी सहयोग से आरोपी तेजपाल मीणा निवासी महुडीखेडा थाना अरनोद को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
आरोपी से पूछताछ में एक और मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके संबंध में थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर में चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।