views

सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय उपतहसील कनेरा नगर के प्रताप चौक में अनेक वर्षों से जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, इसी क्रम में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा नेता मनीष बीर ने बताया कि प्रताप चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता कांग्रेस परिवार के तत्वावधान में आयोजित हुई, और अतिथियों द्वारा विजेता टीम को तय राशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता के प्रारंभ में खेमपुरा टीम,भीम सेना टीम और प्रताप चौक टीम इन तीनों दलो ने बारी बारी से मटकी छूकर चटकने का प्रयास किया , किंतु मटकी जो कि करीब तीस फीट ऊंचाई पर स्थित रही, कोई भी टीम मटकी को पकड़ कर चटकने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी, इसके उपरांत तीनों दलो के प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से प्रयास किया और सफलता प्राप्त हुई।इस पर कांग्रेस परिवार के अतिथियों द्वारा विजेताओं को ग्यारह हजार रुपए की राशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान की गई। किंतु सभी प्रतिभागियों द्वारा उक्त पुरस्कार राशि गौशाला में देने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष पुरषोत्तम झंवर , पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल मेष , जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद बीर, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बीर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्री निवास नायमा, युवा कांग्रेस नेता जुगल असावा,लोटस एकेडमी सुप्रीमो भरत धाकड़ आदि अनेकानेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक गण, महिलाएं, युवा व बच्चे उपस्थित रहे।