views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउन्डेशन राजस्थान की ओर से नारेला ग्राम पंचायत क्षेत्र में राउमावि नारेला में सर्वसमाज का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 55 यूनिट रक्तदान किया गया।
संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि नारेला ग्राम पंचायत में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन राउमावि. नारेला की प्रधानाचार्या बादाम चौधरी, महाराज सहदेव सिंह राणावत द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्या बादाम चौधरी ने बताया कि संस्था परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जो निश्चित ही एक नेक काम होकर ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाएगा। इससे पूर्व फाउण्डेशन के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा का पगड़ी पहना कर उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया वहीं श्री सांवलियाजी ब्लड बैंक कन्हैयालाल धाकड़, महेश अग्रवाल की टीम का भी सम्मान किया गया।
रक्तवीर विष्णु कुमार खटीक ने बताया कि द्वारा 85 प्रतिशत ग्रामवासियों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में एक दिव्यांग नानुलाल बैरवा ने रक्तदान कर समाज को रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने का संदेश दिया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने निःशुल्क जांच शिविर का भी लाभ उठाया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह राणावत ने भी सहयोग देते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
संस्थान के कोषाध्यक्ष निर्मलकुमार खटीक, सीयाराम जाट, कालु सेन, सुरेश अहीर, मुरली अहीर, मेवा लाल गाडरी, किशन फौजी, हरीश, भवानी शंकर, सागर, विपुल, बाबु लाल बंटी, कालु, राजकुमार, गोविन्द सिंह, राधेश्याम, राजकुमार रेगर, लक्ष्मण माली, किशन लौहार, गोपाल माली, देवेन्द्र खटीक, हंसराज खटीक, प्रहलाद, कालु जटीया, नरेश टांक, मिट्ठु लाल धोबी, कैलाश सेन, कुलदीप खटीक, राहुल अहीर, दिलखुश नट, रतन लाल जटिया, शांतिलाल जटिया, रणजीत, रामेश्वर लाल अहीर, भैरूलाल बारेठ, मुकेश रेगर, शक्तिसिंह, अंकित, गोविन्द, ललित, सुनिल, दिनेश, अजयसिंह, शैतानसिंह, सुरजपाल सिंह, नरेश टांक, पंकज, अशोक राज नट, प्रहलाद सेन, नारायण गाडरी, मनीष जाट आदि मौजुद रहे।