views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। आयुष्मान भारत योजना के तहत आरोग्य समिति चिकारड़ा द्वारा दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं क्वाथ वितरण विशाल शिविर का आयोजन 25 एवं 26 अगस्त को किया जाएगा। शिविर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय चिकारड़ा में आयोजित होगा।
शिविर की तैयारियों को लेकर ब्लॉक नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. बनवारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें भामाशाह दिनेश चंद्र अग्रवाल, प्रशासक रोड़ीलाल खटीक, समिति सदस्य, चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी व योग प्रशिक्षक मौजूद रहे। बैठक में शिविर की रूपरेखा तय कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस विशाल शिविर के भामाशाह दिनेश चंद्र अग्रवाल होंगे, जिन्हें टेंट, भोजन, नाश्ता, पानी, मोमेंटो, प्रमाणपत्र सहित शिविर के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई। शिविर में औषधि प्रदर्शनी, योगाभ्यास, स्वस्थ जीवन शैली परामर्श के साथ पंचकर्म, नाड़ी स्वेद, अग्निकर्म, जालोकावचरण व कपिंग थेरेपी की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन दिया जाएगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके। वहीं, वात रोग, कटिशूल, आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग, श्वास रोग, स्त्री रोग, मधुमेह, माइग्रेन आदि रोगों का विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और उपचार किया जाएगा। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक परिचर्चा भी आयोजित होगी।
बैठक में डॉ. मुकेश शर्मा, शराफत मंसूरी, नर्स रेखा कुमावत, मीनाक्षी पूबिंया, अनुराधा मेघवाल, भारती शर्मा, योग प्रशिक्षक भगवती लाल सालवी, आशा जाट, दिनेश जाट, दिव्या खंडेलवाल, करुणा पुष्करणा, रेखा सेन सहित समिति सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।