views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र चितौड़गढ़ में शनिवार को जन्माष्टमी के पर्व उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया।
संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में भगवान कृष्ण की झांकी भी सजाई गई और झूला लगाया गया। भगवान कृष्ण को पंचामृत और पंजीरी के प्रसाद का भोग भी लगाया गया। काउंसलर प्रभात शर्मा ने बताया कि आयोजन में जन्माष्टमी पर्व के महत्व और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर इलाजरत मरीजों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्थान कॉर्डिनेटर व कलाकार अमित कुमार चेचानी ने भी कृष्ण भजन कन्हैया किसको कहेगा तू मैया, यशोमति मैया से बोले नंदलाला, छोटो सो मेरो मदन गोपाल, बड़ी देर भई नंदलाला जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संस्थान के काउंसलर प्रियंका जोशी, विनय पालीवाल, कमलेश भाई, पवन शर्मा, कन्हैया सालवी, शोएब आदि का सहयोग रहा। आयोजन में सभी ने उद्घोष लगाएं। अंत में आरती और प्रसाद वितरण किया गया।